×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

Noida Hindi News: महंगाई के विरोध में माकपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, आंदोलन तेज करने की चेतावनी

आवश्यक खाद्य सामग्री के दाम दिनोंदिन आम लोगों की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं, इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की

नोएडा। खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुओं (Food items and essential commodities)के दामों में बेतहाशा हो रही वृद्धि के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (माकपा) नोएडा कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, नोएडा बांस-बल्ली मार्केट में विरोध प्रदर्शन कर बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने की मांग की। मंहगाई के खिलाफ यह प्रदर्शन माकपा द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी अभियान के तहत किया गया था।

आम लोगों का बजट गड़बड़ा गया

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि पिछले एक माह के दौरान ही खाने-पीने की चीजों और आवश्यक वस्तुओं के दामों में कई गुना वृद्धि हो गई है। इसस आम आदमी (Common man) का पारिवारिक बजट पूरी तरह चरमरा गया है। चावल, गेहूं, अरहर दाल, आलू, प्याज, टमाटर, चीनी, दूध आदि के दामों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है। आज टमाटर ₹200 से 260 किलो, धनिया 180 किलो, अदरक ₹400 किलो बिक रहा है। यह आसमान छूती महंगाई तब है जब मुद्रा स्थिति व कामकाजी जनता की वास्तविक आय में लगातार कमी होती जा रही है।जमाखोरी पर रोक लगाने में सरकार विफल उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह जमाखोरी और कालाबजारियों पर रोक लगाने में पूरी विफल रही है। इसके चलते मौजूदा स्थिति बद से बदतर हो गई है। उन्होंने सरकार से मांग की कि राशन की दुकानों के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं पर सब्सिडी देकर इन आसमान छूती कीमतों को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए।

आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीपीआईएम नोएडा कमेटी के नेता भीखू प्रसाद ने कहा कि यदि सरकार ने महंगाई (Dearness) को नियंत्रित करने के लिए तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए तो हमारी पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी।ये लोग भी थे प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शन में माकपा नेता रमाकांत सिंह, महेंद्र सिंह, विजय गुप्ता, शम्भू पेंटर, अमित कुमार रस्तोगी, धर्मेंद्र कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close