Breaking News : उत्तर प्रदेश में इन सांसदों का टिकट काट सकती है बीजेपी, आंतरिक सर्वे रिपोर्ट में लापरवाही है टिकट कटने की वजह
उत्तर प्रदेश भवन पहुंचे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तीन सांसद, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से की मुलाकात
नोएडा : उत्तर प्रदेश बीजेपी ( UP BJP ) में सांसदों के टिकट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। आंतरिक सर्वे रिपोर्ट में लापरवाही बरतने वाले करीब 25 प्रतिशत सांसदों का भारतीय जनता पार्टी ( Bhartiya Janta Party ) टिकट काटेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से एक केंद्रीय राज्य मंत्री समेत कई सांसदों को अपना टिकट कटने का डर सता रहा है। शुक्रवार सुबह टिकट कटने के डर से इन नेताओं ने दिल्ली के उत्तर प्रदेश भवन में बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात भी की।
गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ( BJP National President J P Nadda ) से उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई थी। इस बैठक के बाद कई सांसद जिन्हें टिकट कटने का डर सता रहा है, उन्होंने दिल्ली में शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की। मुलाकात करने वालों में मुजफरनगर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालयान ( Sanjeev Balyan ) बुलंदशहर से सांसद भोला सिंह ( Bhola Singh) और अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ( Satish Gautam ) शामिल थे। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 30 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुनील बंसल ( Sunil Bansal ) ने महासम्पर्क अभियान में ठीक प्रदर्शन नहीं करने पर कई सांसदों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की थी। आंतरिक सर्वे रिपोर्ट में भी 25 से 30 प्रतिशत सांसदों का प्रदर्शन ठीक नहीं होने की रिपोर्ट बीजेपी को मिली है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ( Bhupendra Chaudhary ) पार्टी और संगठन को एक लिस्ट आज अपनी तरफ से सौंपने वाले है, जिसके बाद यह तय किया जाएगा कि मौजूदा सांसदों के टिकट कटने वाली सीटों पर किसको टिकट दिया जाए। इसके अलावा कई ऐसी लोकसभा सीट है जिन पर सांसदों का टिकट कटा हुआ माना जा रहा है। जिसमें पीलीभीत से सांसद वरुण गाँधी ( Varun Gandhi) , कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी ( Satyadev Pachauri ), मेनका गाँधी ( Menka Gandhi ) और स्वामी प्रसाद मौर्या ( Swami Prasad Maurya ) की बेटी और सांसद संघमित्रा मौर्या ( MP SanghaMitra Maurya के नाम शामिल हो सकते है।