×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर में लगा हेल्थ चेकअप कैंप, 100 से अधिक मरीज़ों की हुई जांच

ग्रेटर नोएडा : रोटरी क्लब ग्रीन की और से ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के आर्य समाज मंदिर में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया, जिसमें 100 से अधिक मरीजों की जांच की गयी।
कैम्प का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट 3012 के DG प्रियतोश गुप्ता जी के कर कमलों द्वारा किया गया। अध्यक्ष अतुल जैन ने बताया कि कैम्प में 100 से अधिक मरीजों की जाँच की गयी, जिसमें जरुरतमंद मरीजों को क्लब के सौजन्य से निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी ।
कैलाश हॉस्पिटल से आए एम एस योगेंद्र तोमर ने बताया कि अस्पताल के अनुभवी डॉ0 प्रदीप सिंह, डॉ0 तुषार, डॉ0 मानसी ने मरीजों का निरीक्षण किया तथा कैम्प में AGM आर पी शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि अधिकतर मरीज खांसी, ज़ुकाम, सिर दर्द, बदन दर्द जैसी बीमारियों से ग्रसित थे। सभी मरीजों को क्लब की ओर से दवाइयां उपलब्ध कराई गई।
शिविर में पूर्व प्रधान मूलचंद शर्मा का विशेष सहयोग रहा। एम पी सिंह, शिवकुमार आर्य, सौरभ बंसल, के के शर्मा, विनोद कसाना, प्रीति अग्रवाल , ऋषि अग्रवाल CA, संजय गर्ग, बजरंग गोयल, विशाल जैन, निखिल गर्ग,राहुल शर्मा, महेश शर्मा, केशव शर्मा, राहुल मित्तल मौजूद रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close