Agra news मुख्यमंत्री स्टालिन और स्वामी प्रसाद मौर्य का आगरा में विरोध, ट्रेन की टिकट भेज कहा, आओ मेंटल हॉस्पिटल में कराएंगे भर्ती
नोएडा: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान के बाद लोगों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।
आगरा में अनोखे अंदाज में दोनों नेताओं का विरोध प्रदर्शन किया गया। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने कुछ अलग अंदाज में प्रदर्शन किया । दो कार्यकर्ता स्टालिन और स्वामी प्रसाद मौर्य का मुखौटा लगाकर प्रदर्शन करने लगे। स्वामी प्रसाद मौर्य का मुखौटा लगा हुआ कार्यकर्ता गधे पर बैठ गया । इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने स्टालिन और स्वामी प्रसाद मौर्य को टिकट भी भेजी है। कार्यकर्ताओं कहना है कि ट्रेन की टिकट भेज कर दोनों को आगरा बुलाना चाहते हैं और आगरा के मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करना चाहते हैं ।
बता दें पिछले कुछ वक्त से सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों के चलते सुर्खियों बने हुए हैं । जिसके वजह से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है । कई उनके पुतले फूंके जा रहे हैं तो कही उनका मुखौटा लगा कर व्यक्ति को गधे पर घुमाया जा रहा है। इतना ही नहीं बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से आहत होकर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने नोएडा के थाने में उनके खिलाफ़ कंप्लेंट भी दर्ज कराई थी ।