उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से अथॉरिटी और बिल्डर का बड़ा कारनामा : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों की मिलीभगत, देविका गोल्ड होम्ज ने अवैध तरीके से एक भूखंड ट्राइडेंट बिल्डर को बेचा, हज़ारों लोग सड़क पर उतरे

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों की मिलीभगत से देविका गोल्ड होम्ज़ ने अवैध तरीके से एक भूखंड को ट्राइडेंट बिल्डर को बेच डाला। बिल्डर और अथॉरिटी के इस घालमेल के विरोध में हज़ारों लोग सड़क पर उतर गए। लोगों ने अथॉरिटी और बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया।

लोगों ने पैदल मार्च भी निकाला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेक्टर- 1 के प्लांट 6C पर स्थित सोसाइटी देविका गोल्ड होम्ज के सैकड़ो निवासियों ने अपने भूखण्ड पर अप्रूव्ड मैप के अनुसार पिछले गेट मुख्य गेट तक पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शन किया।
देविका सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनुराग खरे के अनुसार यह भूखड़ 2010 में ग्रेटर नोएडा ने देविका गोल्ड होम्स प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किया था, जिस पर उसने इस प्रोजेक्ट के फेस वन के छह टावर बना दिए परंतु फेस टू के दूसरे टावर बनाने के लिए उसने एक गैरकानूनी एग्रीमेंट के तहत बचा हुआ भूखंड ट्राइडेंट बिल्डर को दे दिया।

Trident बिल्डर कैसे कर रहा है निर्माण ?
Trident बिल्डर इस बचे हुए भूखण्ड पर निर्माण कर रहा है और अपने बायर्स को गुमराह कर रहा है कि उसका देविका से कोई मतलब नहीं है जबकि इस पूरे भूखण्ड का अथॉरिटी द्वारा अप्रूव्ड मैप एक ही है। इस भूखड के दो टुकड़े नही किए जा सकते। उसके बावजूद ट्रिडेंट बिल्डर बीच में दिवाला खड़ी करके दोनों प्रोजेक्ट को अलग-अलग कर रहा है।

सोसाइटी निवासी बोले, बिल्डर ने की वादाखिलाफी
सोसाइटी के निवासी वी के शर्मा के अनुसार जब हमने 2010 में यह प्रोजेक्ट खरीदा था तब हमसे वादा किया गया था कि हमारा मुख्य गेट मुख्य सड़क की ओर होगा और पिछला गेट पीछे की ओर होगा । परंतु अब हमें मुख्य सड़क तक आने-जाने से वंचित किया जा रहा है जो कि गलत है।

निवासी बोले, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने नहीं लिया शिकायत का संज्ञान
एक अन्य निवासी आशीष आनंद के अनुसार अथॉरिटी मे कंप्लेंट करने के बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है। उन्होंने आरटीआई के जवाब में लिखकर दे दिया है कि हमारे रिकॉर्ड में यह भूखंड देविका गोल्ड होम्ज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है। नेफोवा अध्यक्ष ने भी निवासियों को समर्थन दिया है।

admin_federal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close