×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

बड़ी खबर : सांसद रमेश बिधूड़ी के “मुल्ला आतंकवादी” कहने पर आहत सांसद दानिश अली, लोकसभा से देंगे इस्तीफा !

नोएडा : ओए …, ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी बीच में मत बोलना, ये आतंकवादी-उग्रवादी है, ये मुल्ला आतंकवादी है… इसकी बात नोट करते रहना अभी बाहर देखूंगा इस मुल्ले को।’ यह शब्द केंद्र की सत्ता पर आसीन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रमेश बिधूड़ी के हैं। श्रीमान जी संसद में दक्षिण दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिस तरह के सड़क छाप शब्दों का उन्होंने लोकसभा में इस्तेमाल किया और उसे सुनकर पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने मुस्कान बिखेरी, यह दृश्य बहुत से लोगों को नागवार गुजरा। भाजपा समर्थकों ने तो चुप्पी साध रखी है, लेकिन विपक्ष के कई नेताओं और आम लोगों ने एक सांसद के मुंह से ऐसे अपशब्द सुनकर माथा पकड़ लिया है |

सांसद दानिश अली बोले, इस्तीफा दूंगा !

बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली इस गोलीकांड के बाद बड़े आहत है। उन्होंने फ़ेडरल भारत से बातचीत के दौरान कहा कि अगर भाजपा सांसद पर एक्शन नहीं हुआ तो वह अमरोहा सांसद के पद से लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे।
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी इस गोलीकांड की निंदा की है और बीजेपी सांसद को निलंबित करने की मांग की है।

कौन है सांसद दानिश अली

दानिश अली अमरोहा लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के सांसद है। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के सामने अमरोहा से चुनाव लड़ा और विजयी होकर प्रथम बार संसद सदस्य चुने गए। कुछ दिन पूर्व अमरोहा में एक आयोजित कार्यक्रम में भारत माता की जय के नारे लगाने पर उन्होंने आपत्ति जताई थी।उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

सांसद दानिश अली से मिले राहुल गाँधी


संसद में गोलीकांड के बाद आज बसपा सांसद दानिश अली से मिलने उनके दिल्ली घर पर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी मिलने पहुंचे। राहुल गाँधी की सांसद दानिश से मिलते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी।

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close