अवैध निर्माण पर सुपरटेक इकोविलेज-1 और इकोविलेज-2 को नोटिस जारी, अवैध ढाँचा हटाने के निर्देश
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के सुपरटेक के परियोजनाओं पर ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण की नज़र टेढ़ी हो गयी है। ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण लगातार सुपरटेक के परियोजनाओं पर अवैध निर्माण से सम्बंधित नोटिस जारी कर रहा है। ताजा मामला ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के परियोजना इकोविलेज-1 और इकोविलेज-2 का है जहाँ सुपरटेक ने अवैध निर्माण किया है और प्राधिकरण में नोटिस जारी किया है।
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में इकोविलेज-1 परियोजना स्थित है। सोसाइटी निवासियों ने परियोजना के कमर्शियल मार्किट के लिए अवैध गेट खोलने और प्राधिकरण के ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण की शिकायत ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण से किया। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के नियोजन विभाग ने पिछले 1 महीने में 3 अलग अलग नोटिस भेजा है। पिछले महीने भेजी गयी पहली नोटिस में ग्रेनो प्राधिकरण ने कमर्शियल मार्किट के सामने अनधिकृत रूप से बनाये गेट को 10 दिनों में हटाने का निर्देश दिया। आदेश का पालन ना होने पर एक हफ़्ते पहले ग्रेनो प्राधिकरण ने दुबारा से नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया है।
एक दूसरी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए ग्रेनो प्राधिकरण ने सुपरटेक इकोविलेज-1 परियोजना में बने दुकानों को अवैध बताया हुए 15 दिन में अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया है। ग्रेनो प्राधिकरण के नियोजन विभाग से जारी चिट्ठी के अनुसार परियोजना में बने दुकानों का प्राधिकरण से OC/CC लिए बिना कब्ज़ा दिया गया है जो प्राधिकरण के नियमों के विपरीत है।
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के सेक्टर-16B में इकोविलेज-2 परियोजना स्थित है। ग्रेनो प्राधिकरण की नजर इस परियोजना पर भी टेढ़ी हो गयी है। ग्रेनो प्राधिकरण ने करीब 2 हफ़्ते पहले परियोजना के मार्किट के ओपन एरिया में अवैध तरीके से लगाए किओस्क को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस में 10 दिन में अवैध किओस्क हटाना था। बिल्डर द्वारा सुधारात्मक कार्यवाही इकोविलेज-2 परियोजना पर भी नहीं हुई है।
सुपरटेक समूह का अवैध निर्माण से गहरा नाता रहा है। नॉएडा के सेक्टर-93 के एमराल्ड कोर्ट में सुपरटेक ने 2 अवैध ट्विन टावर खड़ा कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 28-अगस्त-2022 को ट्विन टावर ध्वस्त कर दिया गया था।