×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ

दही के ये चार पैक फेस पर लायेंगे निखार, स्कीन हो जाएगी क्लीन और क्लीयर

नोएडा: जैसे जैसे मौसम बदल रहा है वैसे वैसे आपको अपनी त्वचा पर उसका असर दिखने लगता है । कभी तेज बारिश तो कभी धूप आपकी स्कीन को नुकसान पहुंचाते हैं। स्क्रीन में टैनिंग और अनइवन टोन के कारण साबित होने लगते हैं । ऐसे में स्क्रीन को क्लीन और क्लियर रखने में बहुत सारी चीज़ें मदद करती हैं। गुड बैक्टीरिया और लैक्टिक एसिड से भरपूर दही डार्क स्किन और सनबर्न जैसी समस्याओं से बचाता है । जानते हैं कुछ आसान फेस पैक जो आपकी त्वचा को हेल्दी रखते हैं और डार्कनेस को दूर रखेंगे ।

दही और शहद फेसपैक करेगा क्लीन

स्क्रीन का मॉइश्चराइजर करने के लिए चेहरे को गर्दन की स्कीम से डार्कनेस को दूर करने के लिए शहर भी यदि फायदेमंद साबित होता है । इसे तैयार करने के लिए दो चम्मच दही में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे । फिर पानी से धो लें इससे स्क्रीन क्लीन बनी जाती है और त्वचा का लचिरापन भी बना रहता है।

दही और बेसन

स्किन टाइटनिंग के लिए बेसन और दही का मिश्रण बहुत ही ज्यादा लाभदायक है । इसमें कुछ बूंदे गुलाब जल की डाल दें । इस मिश्रण को गर्दन के नीचे और पूरे चेहरे पर लगाने से स्क्रीन को ओपन पोर्स की समस्या हल होने लगती है।

दही और ओट्स करेंगे ऑयल को दूर

स्क्रीन को नमीयुक्त रखने के लिए दही और ओट्स को मिलाकर चेहरे पर लगाए इसमें एक चम्मच ओट्स के पाउडर को दो चम्मच दही के साथ मिक्स कर ले । अब इस मिश्रण को 10 से 15 मिनट चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें इससे स्क्रीन पर जमा अतिरिक्त तेल और डेड स्किन सेल्स आपके चेहरे से दूर हो जाएंगे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close