उत्तर प्रदेश सरकार ने औद्योगिक विकास मंत्री को ग्रेटर नोएडा भेजा, किसानों सहित कई मुद्दों पर मंत्री कर रहे प्राधिकरण के अफसरों के साथ बैठक
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश सरकार ने औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी) को ग्रेटर नोएडा प्रधिकरण में कई मुद्दों को सुलझाने के लिए भेजा है। किसानों और घर खरीदारों के मुद्दों पर मंत्री प्राधिकरण के अफसरों के साथ वार्ता कर रहे है। सरकार किसानों और घर खरीदारों की समस्याओं को जल्द समाधान करना चाहती है।
किसानों के विभिन्न संगठन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और दादरी में अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर धरने पर थे। मुख्यमंत्री योगी के आगमन से पहले धरने को आश्वासन देकर समाप्त कर दिया गया था। अब अखिलेश यादव को किसानों के ज्ञापन देने के बाद सरकार एक्टिव हो गयी है।
ख़ुफ़िया विभाग ने दी सरकार को रिपोर्ट
ख़ुफ़िया विभाग ने उत्तर प्रदेश सरकार को जो रिपोर्ट भेजी है, उससे सरकार सक्रिय हो गयी है। सूत्रों के मुताबिक सरकार को भेजी रिपोर्ट में हवाला दिया गया है कि इन दोनों समस्यों का तत्काल निराकरण होना चाहि। आने वाले चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। यही वजह है कि औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ग्रेटर नोएडा विकास प्रधिकरण के ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है। माना जा रहा है कि सरकार जल्द इन दोनों समस्याओं का समाधान करेगी।