राजनीतिः जिलाधिकारी कार्यालय पर आप ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा
सरकार पर पिछड़ा वर्ग के साथ भेदभाव व आरक्षण को समाप्त करने का लगाया आरोप, दी चेतावनी
ग्रेटर नोएडा। शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण समाप्त करने का आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों ने सोमवार को यहां जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
प्रदर्शन में शामिल आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश सरकार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने आरक्षण बचाओ, लोकतंत्र बचाओ सहित सरकार के विरुद्ध नारे लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आरक्षण को समाप्त करने की कोशिश कर रही है। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को समाप्त करने की कोशिश इसकी बानगी भर है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस प्रयास को आम आदमी पार्टी कभी सफल नहीं होने देगी।
उन्होंने सरकार पर पिछड़े वर्गों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और सरकार को आरक्षण विरोधी करार दिया।
प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के नेता पंकज अवाना सहित अन्य लोग शामिल थे।