×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

अब हाईटेक होंगी नोएडा की बसें, जल्द ही एक क्लिक पर मिलेंगी बस से जुड़ी हर जानकारी

नोएडा: दिल्ली और इससे सटे नोएडा की बसे शानदार हैं । जो बड़ी ही आधुनिक और आरामदायक हैं, मगर अब आपको रोडवेज की बसें भी इसी की तरह हाइटेक दिखाई देंगी । इन बसों की जानकारी आपको मोबाइल पर ही मिल जाएगी। अब बसों में ट्रैकिंग डिवाइस और पैनिक बटन लगाए जाएँगे ।

फोन में एक क्लिक कर ले सकेंगे सारी जानकारी

नोएडा उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक सिटी कहा जाता है और अब नोएडा से चलने वाली सभी रोडवेज बसों को भी सरकार पूरी तरह से हाईटेक करने जा रही है। नोएडा डिपो और ग्रेटर नोएडा डिपो से चलने वाली सभी रोडवेज बसों में अब सरकार के आदेश पर ट्रैकिंग डिवाइस और पैनिक बटन लगाने का निर्णय ले लिया गया है। जैसे ही इसका काम खत्म होगा । वैसे ही ये सारी सुविधा यात्रियों को मिलने लगेंगी। रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों को नोएडा रोडवेज बसों की सारी जानकारी अपने मोबाइल पर ही मिल सकेगी और सभी यात्री मोबाइल पर ही बस की लोकेशन और अन्य जानकारी हासिल कर सकेंगे ।

कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा बसों को हाईटेक बनाने का काम

दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर से रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब अधिक सुविधाएं देने के लिए दोनों शहरों से संचालित रोडवेज बसों को भी हाईटेक किया जा रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से अलग अलग रूट पर चल रही रोडवेज की बसों के संचालन को लेकर शासन की ओर से रोडवेज बसों में वीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस और पैनिक बटन लगाए जाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। इन डिवाइस के लगने के बाद रोडवेज से सफर करने वाले यात्रियों को बसों सही लोकेशन की इनफॉर्मेशन मिलेगी। इतना ही नहीं महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस में पैनिक बटन भी लगाए जाएंगे। नोएडा डिपो से अलग अलग रूटों पर लगभग 200 बसें और ग्रेटर नोएडा डिपो से 100 से अधिक बेस बसें चलती हैं। शासन का कहना है कि सभी मौजूद बसों में अगले सप्ताह से डिवाइस लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close