UP Roadways Bus Fare news: रोडवेज में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, 16 दिसबंर से किराए में मिलेगी छूट
उत्तर प्रदेश सरकार ने रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों को किराए में राहत दी है। शीतकाल में सरकार ने रोडवेज बसों का किराया घटाने का फैसला लिया है। लोड फैक्टर में संभावित गिरावट और वातानुकूलन संयंत्र के कार्यशील न रहने की वजह से सरकार ने परिवहन निगम को किराया घटाने का निर्देश दिया है। परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया कि बसों के किराए में 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक छूट दी जाएगी।
यह होगा किराया
वातानुकूलित 3 गुणा 2 सीटर बसों में प्रति किलोमीटर 1.47 रुपये, 2 गुणा 2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर, वातानुकूलित शयनयान का 2.33 रुपये, और वॉल्वो (हाई एंड) का किराया 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। संशोधित दरें 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक लागू रहेंगी। माना जा रहा है कि किराए में कमी होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।