UP Assembly Winter Session: बैनर और तख्तियों पर बैन के बाद सपा ने विरोध का ढूंढा नया तरीका, विधानसभा में काले कपड़े पहनकर पहुंचे MLA
बैनर और तख्तियों पर प्रतिबंध के बाद समाजवादी पार्टी विधायकों ने विरोध का नया तरीका ढूंढ लिया है। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बैनरों पर रोक के बाद सपा के सभी विधायक काले कपड़े पहनकर बैठक में पहुंचे। उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार की खराब स्थिति और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहने हैं। सोमवार को विधानसभा सत्र से पहले नए नियम बनाए गए, जिसमें तख्तियां और बैनर प्रदर्शित करने पर प्रतिबंध लगाया गया। विरोध के लिए भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग अपने कपड़ों पर विरोध का संदेश छपवाकर दिखे।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे विधानसभा के मानसून सत्र के लिए बीजेपी और सहयोगी दलों के विधायक दल की बैठक आज से शुरू हो रही है। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का चार दिवसीय सत्र आज से राज्य कैबिनेट ने बुलाया है। 65 साल बाद विधानसभा सत्र का संचालन नए नियमों से संचालित हो रहा है। विधायकों को झंडे ले जाने की इजाजत नहीं होगी, इसके अलावा विधानसभा भवन में बैनर और मोबाइल भी। विधानसभा के अंदर दस्तावेज फाड़ने की इजाजत नहीं होगी। महिला सदस्यों को बोलने के लिए विशेष प्राथमिकता मिलेगी। मंगलवार से शुरु होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चलते यूपी राज्य विधानसभा के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।