अयोध्या में राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य होगा कार्यक्रम, बॉलीवुड से खेल जगत और उद्योगपति समत ये दिग्गज हस्तियां होगी शामिल
अयोध्या में 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होने वाला है। भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होने वाले हैं। राम मंदिर ट्रस्ट ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल समेत अन्य लोगों के लिए तारीखें तय कर दी हैं। 26 जनवरी से 22 फरवरी तक देश के सभी राज्यों के लिए राम जन्मभूमि दर्शन की तिथि निश्चित की गई है। इन दिनों में भक्तों का आगमन, विश्राम अगले दिन रामलला का दर्शन, पूजन और सरयु की आरती के पश्चात वह अपने गंतव्य पर वापस हो सकते हैं।
पीएम नरेन्द्र मोदी को 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किए जा चुका है। ट्रस्ट ने 3000 वीवीआईपी सहित 7 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा है। कार्यक्रम में 1992 में मारे गए कारसेवकों के परिवारों को भी बुलाया जाएगा। वीवीआईपी में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु राम देव, उद्योगपति रतन टाटा, उद्योगपति गौतम अडाणी भी शामिल हैं।
खेल जगत और बॉलीवुड की हस्तियां भी होंगी शामिल
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और उद्योगपति मुकेश अंबानी अन्य दिग्गज हस्तियों को आमंत्रण भेजा है। दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (भगवान राम) और देवी सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया को भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है।