शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स ग्राउंड पर होगा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से की मुलाकात
ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ से मिले कर्टनी वॉल्स
ग्रेटर नोएडा। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वॉल्स और क्रिकेटर आरपी सिंह (सीनियर) सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार व एसीईओ मेधा रूपम से मुलाकात की। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के क्रिकेट ग्राउंड में बड़े स्तर के मैच के आयोजनों पर चर्चा की। आने वाले दिनों में बडे़ स्तर के मैच कराने की योजना है। प्राधिकरण के सीईओ की तरफ से इन आयोजनों के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्राधिकरण के सीईओ ने क्रिकेट ग्राउंड और उपलब्ध सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीईओ से मीटिंग के दौरान आरपी सिंह के बेटे और अंडर-19 क्रिकेट टीम के सदस्य हैरी सिंह, बिग क्रिकेट लीग के सीएमओ अनिरुद्ध सिंह, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के प्रबंधक हरे कृष्णा भी शामिल रहे।
अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बना है ग्राउंड
शहीद विजय सिंह पाथिक स्पोट्स कॉप्लेक्स के क्रिकेट ग्राउंड को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ग्राउंड को तैयार किया गया है। स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए कई अकैडमी हैं। स्टेडियम में टेनिस, बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, स्वीमिंग पूल, शूटिंग आदि की व्यवस्था है। क्रिकेट स्टेडियम की मेंटिनेंस न होने की वजह से बदहाल हो रहा हैं।
क्रिकेट स्टेडियम में हुए ये बड़े आयोजन
बीसीसीआई ने दो साल पहले सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट सीरीज दिलीप ट्रोफी के मुकाबले कराए।
पहली बार मैदान पर पिंक बाल से डे-नाइट दिलीप ट्रोफी मैच हुआ।
मैदान पर रणजी ट्रोफी के मुकाबले और कैंप की मेजबानी कर चुका है।
रणजी के 3 मैच हो चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम नामी क्रिकेटरों ने डेरा डाला था।
इसके साथ ही क्रिकेट स्टेडियम अफगानिस्तान भी यहां पर अभ्यास करती थी।
साउथ अफ्रीका की भी फ्रेंडली मैच खेलने पहुंची थी।