×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida International Airport : नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट’ के लिए बेहतरीन होगी सड़क, मेट्रो और रैपिड रेल कनेक्टिविटी, चोला से जुड़ेगी नई रेलवे लाइन

Noida International Airport  : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी ‘नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर’ परियोजना को सीधी और बेहतरीन मेट्रो, हाई-स्पीड रैपिड रेल और रोड कनेक्टिविटी मिलने जा रही है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी), उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक में, सीएम ने जेवर क्षेत्र में परिवर्तनकारी परिवर्तनों पर ध्यान दिया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “अभी कुछ साल पहले, यह क्षेत्र उच्च स्तर के अपराध से जूझ रहा था, दिनदहाड़े स्नैचिंग और डकैती की घटनाएं देखी जा रही थीं। हालाँकि, आज, कथा बदल गई है, और यह क्षेत्र मुख्य रूप से आगामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कारण मान्यता प्राप्त कर रहा है। फिल्म सिटी जेवर एयरपोर्ट के पास प्रस्तावित है। अगले कुछ वर्षों में यह एनसीआर का सबसे विकसित क्षेत्र होगा। जेवर हवाई अड्डा एयर कार्गो का एक प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने विस्तार से बताया कि अनुमान के मुताबिक, जेवर हवाई अड्डा 2024-25 में 65 लाख यात्रियों (प्रति वर्ष) को सेवा प्रदान करेगा और 2042-43 तक यह आंकड़ा बढ़कर 7 करोड़ यात्री प्रति वर्ष होने की उम्मीद है। “जेवर हवाई अड्डे की इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली के साथ कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना अत्यावश्यक है। रैपिड रेल और मेट्रो इसके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। भारत सरकार, एनसीआरटीसी से आवश्यक सहयोग एवं सलाह प्राप्त कर प्रस्ताव तैयार किया जाए। राज्य सरकार सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगी।”

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें फरवरी 2024 में जेवर एयरपोर्ट के रनवे पर ट्रायल लैंडिंग करनी है. इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रनवे निर्माण, प्रकाश व्यवस्था और अन्य प्रक्रियाओं में तेजी लाना आवश्यक है। रेलवे अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जेवर हवाई अड्डे तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लक्ष्य के साथ, चोला से रूंधी तक लगभग 98 किलोमीटर की दूरी वाली एक नई रेल लाइन पर भी विचार किया जा रहा है। इस पहल पर फिलहाल रेलवे बोर्ड स्तर पर प्रगति चल रही है।

बैठक में मुख्यमंत्री ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को जमीन उपलब्ध कराने के आवश्यक निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त, जेवर हवाई अड्डे पर जनता की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए नए पुलिस स्टेशन, फायर स्टेशन, ड्रेनेज सिस्टम और अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचे की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close