Noida: हिंडन नदी पुस्ता पर बसी कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर मुख्य अभियंता को घेरा, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
Noida : हिंडन नदी पुस्ता के साथ-साथ अन्य कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय शहरी ग्रामीण विकास समिति के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय सेक्टर- 16 पर मुख्य अभियंता राजीव मोहन से मुलाकात की। उन्होंने बिजली कनेक्शन न होने पर लोगों की पीड़ा से अवगत कराया। इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में हिंडन नदी पुस्ता के साथ-साथ बसी दर्जनों कॉलोनियों में शीघ्र बिजली कनेक्शन दिए जाने की मांग की गई है।
समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि हिंडन नदी पुस्ता के साथ-साथ कनावनी से लेकर कुलेसरा तक दर्जनों कालोनियां बसी हुई है। जिसमें लाखों की आबादी रहती है। जिन्होंने सरकार के तहसील/ रजिस्टर कार्यालय से जमीनों की रजिस्ट्री कराकर दाखिल खारिज करा कर अपने आवास बनाए हैं। बड़ी आबादी होने के बाद भी आज तक बिजली की सुविधा से लाखों नागरिक वंचित है। लोग आज भी बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। बिजली कनेक्शन दिए जाने की मांग को लेकर कई बड़े आंदोलन हुए हैं और अनेकों बार ज्ञापन दिए जाने के बाद भी उक्त समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि बिजली एक सामाजिक जरूरत है और सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस जरूरत को पूरा करें और यदि सरकार और बिजली विभाग द्वारा इस जरुरत को पूरा नहीं किया जाएगा तो आने वाले समय में फिर बड़ा आंदोलन इस मुद्दे को लेकर किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष हर गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार, अधिकारियों, सांसद व विधायक और बिजली मंत्री द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी लोगों को बिजली नहीं मिल पाई है। यह लोगों के साथ अन्याय और धोखा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बड़ा जन आंदोलन फिर करेंगे।