नोएडा में शुरू हुआ FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC, वैवाहिक और पारिवारिक विवादों का होगा निपटारा
Noida : वैवाहिक और पारिवारिक विवादों और तनाव से संबंधित मामलो के लिए परामर्श एवं निपटारा करने के लिए फैमिली डिस्पयूट क्लीनिक का शुरू की गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह व वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी ने बुधवार को FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC का उद्घाटन किया है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह की उपस्थिति में महिला एवं बाल सुरक्षा विभाग, गौतमबुद्धनगर पुलिस और एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108 में वैवाहिक एवं पारिवारिक विवादों और तनाव से संबंधित केसों के लिए परामर्श एवं मध्यस्थता हेतु समाधान केंद्र शुरू किया गया है। समाधान केंद्र सप्ताह में पांच खुलेगा।जिसमें लीगल एवम् मनोविज्ञान के विशेषज्ञ की टीम की मौजूद रहेंगी। यह केंद्र पारिवारिक विवादों और तनाव से संबंधित विवादों के समझौते कराने और पारिवारिक संबंधों को विकसित करने तथा उनको बनाए रखने का सहायक होगा। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य वैवाहिक विवादों से ग्रसित दम्पत्तियों और परिवारों की सहायता करना है।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वैवाहिक विवादो से सम्बन्धित प्रकरणों में मध्यस्थता व काउंसलिंग हेतु शारदा यूनिवर्सिटी के सहयोग से नॉलेज पार्क थाने में FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC चलाया जा रहा है। जिसकी पिछले वर्ष में 87 प्रतिशत वैवाहिक एवं पारिवारिक विवादों का निपटारा किया गया। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के अंतर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने एमिटी यूनिवर्सिटी के लीगल व मनौविज्ञान शाखा के रिसर्च-स्कॉलर और विद्वानो को भी प्राफेशनल मध्यस्थता और काउंसलिंग के साथ जोडा है जिनके सार्थक प्रयास से टूटे हुए परिवारों को फिर से जोड़ा जाएगा।
इस केंद्र के उद्द्याटन के दौरान अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड आर्डर आनंद कुलकर्णी, रवि शंकर निम (पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा) व अपर पुलिस उपायुक्त प्रीति यादव एवं अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे।