उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

डिवाइडर से टकरा कर मर्सिडीज में लगी आग, मैनेजर की जिन्दा जलकर हुई मौत

नोएडा के सेक्टर 93 में देर रात मर्सिडीज गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। कार में भीषण आग लगने से कार चालक की जलकर मौत हो गई।

नोएडा ब्रेकिंग: नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 93 में एल्डिको चौराहे पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। मर्सिडीज गाड़ी डिवाइडर से टकरा गयी। गाड़ी में भीषण आग लगने की वजह से कार चालक की जलकर मौके पर ही मौत हो गयी। सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने जानकारी देते हुए बताया की फेस-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर 93 में यह हादसा हुआ है। हादसे में व्यक्ति की जलकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। व्यक्ति पेशे से कंपनी का मैनेजर था। मृतक की पहचान अनुज सहरावत से की गयी है। मृतक रोहिणी न्यू दिल्ली का निवासी था। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जूट गयी है।

मर्सिडीज कार हादसे

पिछले कुछ दिनों में मर्सिडीज कार से हुए कई हादसे सामने आये है। ज्यादातर हादसों में मर्सिडीज में आग लगने के मामले सामने आरहे है। देखा जा रहा है मर्सिडीज कार चालकों के लिए हादसे और मौत की वजह बन रही है। सवाल ये आता है की क्या मर्सिडीज कार चालकों के लिए सुरक्षित है? क्योंकि पिछले कुछ दिनों में मर्सिडीज कार से हुए हादसों की संख्या भड़ती जा रही है। मर्सिडीज कार बहुत महँगी है और कार खरीदने वालो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। मर्सिडीज कंपनी को कार को और सुरक्षित करने की जरुरत है।

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close