युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण को स्मार्ट फोन बांटे गए
125 लोगों को मिला स्मार्ट फोन, विधायक ने किया शुभारम्भ
नोएडा। उत्तर प्रदेश के युवाओ को तकनीकी रूप से सशक्तीकरण करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्राप्त लाभार्थियों को स्मार्ट फोन बांटे गए। यह कार्यक्रम टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना 2021-22 के अन्तर्गत एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत किया गया था। यह कार्यक्रम कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, सूरजपुर, ग्रेटर नौएडा मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक दादरी तेजपाल नागर तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिह द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक दादरी तेजपाल नागर ने लाभार्थियों को परिश्रम कर कठिनाइयों का सामना करते हुए उपलब्धियों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिह ने लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। उनके द्वारा लाभार्थियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण का सदुपयोग करते हुए भावी उद्यमी एवं निर्यातक बनने के लिए शुभकामनाएँ दी गई। मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे बनी उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की प्रंशसा की। अतं मे तेजपाल नागर तथा मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने स्मार्ट फोन का वितरण किया। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने अवगत कराया कि उपस्थित लाभार्थियों को एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एव टूलकिट योजनान्तर्गत 10 दिवसीय प्रशिक्षण एटीडीसी संस्था द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के बाद लाभार्थियों को टूलकिट दिए गए। उपायुक्त उद्योग के द्वारा लाभार्थियों व भावी महिला उद्यमी को संबोधित करते हुए विभाग की विभिन्न योजनाओ जैसे राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर के मेले में प्रतिभाग करने पर माल भाडे एव यात्रा व्यय पर सरकार द्वारा छूट देकर, उनके उत्पादो को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही अवगत कराया गया कि लाभार्थियों के लिए एमेजान की वर्कशाप का आयोजन कर उनके उत्पादो को ऑनलाईन प्लेटफार्म पर लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में 125 प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्राप्त लाभार्थियों को स्मार्ट फोन का वितरण किया।