Noida : बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के साथ गायक फाजिलपुरिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, गुरुग्राम पुलिस भी करेगी पूछताछ
नोएडा : बिग बॉस विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव इनदिनों गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में बंद है। वकीलों की हड़ताल की वजह से सोमवार को उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी हैै। सुत्रों की माने तो एल्विश ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एल्विश यादव ने सांपों का जहर मंगवाने की बात कबूल की है।
पुलिस जांच में एल्विश यादव ने स्वीकार किया है कि कुछ लोगों के संपर्क में था। पुलिस ने एल्विश की लोकेशन और सीडीआर भी दिखाई। वहीं, पुलिस ने सांपों के जहर के मामले में एल्विश से गहन पूछताछ की। एनडीपीएस एक्ट के तहत नोएडा पुलिस ने एल्विश पर कार्रवाई की है। इस एक्ट के तहत एल्विश यादव को 20 साल की सजा हो सकती है। बता दें कि इस एक्ट में जमानत आसानी से नहीं मिलती है। फार्म हाउस में हुई पार्टी का ब्यौरा भी दिखाया।
फाजिलपुरिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अब गुरुग्राम पुलिस भी एल्विश से पूछताछ करेगी। गुरुग्राम पुलिस प्रोडक्शन वारंट के तहत पूछताछ के लिए लेकर जा सकती है। एल्विश पर गुरुग्राम में एक यूट्यूबर से मारपीट का आरोप है। पीड़ित् ने गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाने में शिकायत दी थी। इसके अलावा एल्विश यादव के साथियों की भी मुश्किलें बढ़ सकती है।हरियाणवी गायक फाजिलपुरिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सांप, जहर व पार्टी के मामले में एल्विश के साथ हरियाणवी गायक फाजिलपुरिया का भी नाम सामने आया था। नोएडा पुलिस के पास फाजिलपुरिया को लेकर भी कई अहम जानकारी है। 3 नवंबर 2023 को इस मामले में गिरफ्तार राहुल ने पुलिस को बताया था कि वह गुरुग्राम में कई पार्टियों में गया था। जहां फाजिलपुरिया भी था। कुछ पार्टियां फाजिलपुरिया के गांव में भी हुई थीं।
यह दर्ज हुआ था मुकदमा
एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्थान ने सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। अब पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।