×
खेल

IPL 2024 : इकाना स्टेडियम में खेल जाएगा GT बनाम LSG का मैच, जाने खास बातें

IPL 2024 : आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला 7 अप्रैल शाम 7:30 बजे इकाना क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा।वही बात करे तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 3 मैच में से 2 मैचों मे जीत हासिल करी है। और GT ने 4 मैच खेले है जिसमे से उन्हे 2 मैच मे जीत मिली है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव ने डेब्यू किया है तब से बल्लेबाजों पर कहर बरपाया है। दो मैच में कुल 6 विकेट ले चुके हैं। क्विंटन पूरन और केएल राहुल के बल्ले से रन निकल रहे हैं। वहीं शुभमन गिल साई सुदर्शन और डेविड मिलर भी फॉर्म में हैं। मोहित शर्मा अपने अनुभव का पूरा उपयोग करते हुए दिखे हैं।

गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी खबर है कि कप्तान शुभमन गिल ने अपनी पुरानी फोम में आ गए है। पंजाब किंग्स के खिलाफ 48 गेंद पर नाबाद 89 रन की पारी खेली थी। दोनों ही बल्लेबाज जिम्मेदारी के साथ टीम के लिए रन बनाते दिखे हैं। पंजाब के खिलाफ केन विलियमसन ने वापसी और महत्वपूर्ण पारी खेली।

आयुष को IPL 2024 में लगातार मौके मिले हैं, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल को टीम में बने रहने के लिए एक अच्छी पारी खेलनी होगी।वही GT के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा अभी तक इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उनसे एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी।इसके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल एक और बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।

वहीं बात करे पिछले सत्र के मैचों कि तो लखनऊ सुपर जायंट्स को हार्दिक पाड़या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने 7 रनो से इकाना स्टेडियम में हराया था। सुपर जाइंटस का अपने होम ग्राउंड पर अपनी पिछली हार का बदला लेना ही मकसद होगा।

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का फैसला कर सकती है। ये भी जान लीजिए कि इस मैदान पर एक नई पिच तैयार हुई है जिसमें हाल ही में लखनऊ और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में दोनों ही टीमों ने अच्छे स्कोर बनाए थे। LSG ने 20 ओवर में 199 रनों की पारि खेली। वही जिसके बाद पंजाब किंग्स ने 178 रन बनाकर ही आल आउट हो गई थी।

लखनऊ सुपर जायंट्सः– केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मयंक यादव, यश ठाकुर

गुजरात टाइटंसः– शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अजमतुल्लाह ओमरजाई, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, उमेश यादव, जोशुआ लिटिल

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close