कौन हैं आम्रपाली? जिनके किरदार निभाएंगी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे, फर्स्ट लुक आया सामने
Amarapali: शाही नगरवधू आम्रपाली पर आधारित सीरीज में अभिनय करेंगी अंकिता लोखंडे , बिग बॉस 17 के बाद अंकिता लोखंडे बिजी हो गई हैं। हाल ही में अंकिता लोखंडे फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर में नजर आई थी। अब उनके हाथ एक और बढ़ा प्रोजेक्ट लगा है। इसके साथ ही वो टीवी और फिल्म के बाद ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। आपको बता दे कि, जानकारी के अनुसार संदीप प्राचीन भारत में वैशाली गणराज्य की शाही नर्तकी के जीवन को पर्दे पर उतारना चाहते हैं। मशहूर नगरवधू आम्रपाली का किरदार निभाने के लिए उन्होंने अंकिता को चुना है।
यमुनाबाई होगीं पीरियड ड्रामा का हिस्सा
आम्रपाली वेब सीरीज को जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह बना रहे हैं। इससे पहले संदीप ने सरबजीत, मैं अटल हूं और स्वातंत्र्यवीर सावरकर को प्रोड्यूस किया था। आम्रपाली वेब सीरीज में गीत देने का काम प्रख्यात संगीतकार इस्माइल दरबार करेंगे। इस शो और आम्रपाली की दिव्यता और समृद्धि को दर्शाने के लिए दस विभिन्न प्रकार के गाने होगें।
यमुनाबाई ने दिया हौसला
अंकिता ने कहा कि फिल्म स्वतंत्रता वीर सावरकर में यमुनाबाई का किरदार निभाने के लिए उन्हें दुनिया भर में काफी सराहना मिली है, जिसके कारण उन्हें इस तरह के रोल के प्रस्ताव मिल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, कि मुझे समझदारी से रोल चुनना है। मैं स्वातंत्र्य वीर सावरकर के बाद आम्रपाली में काम करूंगी। और मैं जल्द ही कुछ और अच्छे चयन करूंगी। आम्रपाली मेरे और दर्शकों के लिए सरप्राइज होगी। मुझे उम्मीद है कि मैं दर्शकों को निराश नहीं करूंगी। इस बार उनका काम डिजिटल प्लेटफार्म पर होगा। उनकी आगामी वेब सीरीज आम्रपाली की घोषणा मंगलवार को की गई। इसमें अंकिता शीर्षक भूमिका में होंगी।
कौन हैं शाही नगरवधू आम्रपाली
यह शो करीब 500 ईसा पूर्व वैशाली गणराज्य की नगरवधू राज नर्तकी और शाही वैश्या आम्रपाली के जीवन पर आधारित होगी। एक नर्तकी के नगरवधू बनने से लेकर उसके बौद्ध धर्म अपनाने तक की कहानी को बताएगी, जो अपनी सभी विलासिता को त्याग देती है और एक बौद्ध भक्त के रूप में ब्रह्मचर्य अपनाती है।