रांची। झारखंड कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापामारी में अब तक 300 करोड़ रुपये के निवेश का पता चला है। इसके अलावा 25 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद हुआ है। नोटों की गिनती मशीनों के जरिये हो रही है। उनके ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) पति से पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि अवैध खनन मामले में झारखंड की वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल व उनसे जुड़े व्यक्तियों के 20 ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये ठिकाने झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हैं। अभी मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल के आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। जो धनराशि बरामद हुई है वह उनके पति डा. अभिषेक झा के यहां से मिली है।