GT vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने दी गुजरात को 6 विकेट से करारी मात
GT vs DC: आईपीएल 2024 सीजन में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच एकतरफा मैच खेला गया। अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में गेंदबाजों के दम पर दिल्ली ने आसान जीत दर्ज की। इस सीजन में टीम की यह तीसरी जीत है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात ने दिल्ली को 90 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में दिल्ली ने छह विकेट से मुकाबला जीत लिया।
अहमदाबाद में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात टाइटंस 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई। टाइटंस ने लीग में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले पिछले साल टीम दिल्ली के ही खिलाफ 125 रन बनाकर सिमट गई थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी हुई। पृथ्वी शॉ और जैक फ्रेजर-मैकगर्क के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई। स्पेंसर जॉनसन ने टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने मैकगर्क को शिकार बनाया। वह दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, शॉ सिर्फ सात रन ही बना सके। इस मुकाबले में अभिषेक पोरेल ने 15, शाई होप ने 19, ऋषभ पंत ने 16 और सुमित कुमार ने 9 रन बनाए। पंत और सुमित नाबाद रहे। गुजरात के लिए संदीप वॉरियर ने दो विकेट चटकाए। वहीं, स्पेंसर जॉनसन और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।
पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की लंबी छलांग
इस सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम की 7 मैचों में ये तीसरी जीत है। इस टीम ने अब तक 4 मैच हारे हैं। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइंट् टेबल में लंबी छलांग लगाई। ये टीम 9वें से छठवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, गुजरात की टीम सातवें स्थान पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के खाते में बराबर अंक हैं। इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया और 89 रन के स्कोर पर गुजरात को ऑलआउट कर दिया। इसके जवाब में दिल्ली ने 67 गेंदों के शेष रहते हुए छह विकेट से लक्ष्य हासिल कर लिया।