×
खेल

MI vs LSG: इकाना स्टेडियम की कैसी होगी पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मारेगा बाजी?

MI vs LSG: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल का मैच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और एलएसजी के बीच यह मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों की निगाहें आज की मैच को जीतने पर होगी, क्योंकि दोनों टीमें इस वक्त टॉप 4 से बाहर चल रही हैं। एलएसजी जहां 10 अंकों के साथ अंक तालिका में 5 वें स्थान पर है वहीं मुंबई इंडियंस की उम्मीदें इस आईपीएल में लगभग खत्म हो गई है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस मैच में जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगी। जहां मुंबई इंडियंस की टीम इस आईपीएल में अपना सम्मान बचाने उतरेगी वहीं एलएसजी टॉप 4 में अपना दावा मजबूत करना चाहेगी। आपको बता दें कि कल इकाना स्टेडियम में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या भी खेलते हुए नजर आएंगे। साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि मुंबई और लखनऊ के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?

कैसी होगी पिच

लखनऊ के इकाना स्टेडियम को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से भी जाना जाता है। वही इकाना स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो इकाना स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजो का बोलबाला रहता हैं। वहीं पिच आमतौर पर धीमी रहती है, जिसके चलते यहां पर स्कोर बहुत बड़े नहीं बनते। स्पिनर्स के लिए यहां की पिच से खास मदद रहती है, जबकि बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल होता है।

हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?

इकाना स्टेडियम के मैदान पर आईपीएल के इस सीजन में कुल 6 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 5 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 1 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close