नीतू कपूर ने पति को याद करते हुए लिखा इमोशनल नोट, ‘4 साल हो गए, अब जिंदगी वैसी…’
बॉलीवुड न्यूज : आज कपूर परिवार ऋषि कपूर की चौथी पुण्यतिथि मना रहा है। ऐसे में हर किसी की आंखें नम है। नीतू कपूर ने पति को याद करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें याद किया और एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है। बता दें अभिनेता का साल 2020 में कैंसर के चलते निधन हुआ था ।
इस मौके पर उन्हें फैंस के साथ-साथ उनका पूरा परिवार याद कर रहा है। पत्नी नीतू कपूर ने भी उनके लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अपनी बेहतरीन अदाकारी और लुक्स के लिए जाने जाते थे।अभिनेता भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वह हमेशा मौजूद हैं। लेकिन ऋषि कपूर का परिवार उनके जाने के गम से अबतक नहीं उबरा है,। आज भी उनके चौथी पुण्यतिथि पर उनके परिवार के लोगों ने भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया है।
नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर नोट लिखा
एक्ट्रेस नीतू कपूर ने पति को याद करते हुए सोशल मीडिया पर उनके साथ एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि- ‘4 साल भीत गए, लेकिन आपके बिना जिंदगी वैसी नहीं रही, जैसी आपके साथ थी।’ अब नीतू का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।