कौन है, असली जॉली? अक्षय कुमार या अरशद वारसी होगे कंन्फयूज, फिल्म जॉली एलएलबी 3 शूटिंग शुरु
बॉलीवुड न्यूज : अक्षय कुमार, अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग शुरू हो गई है। इससे जुड़ा एक वीडियो अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कुछ दिन पहले फिल्म जॉली एलएलबी के तीसरे पार्ट की शूटिंग को लेकर खूब चर्चा चल रही थी। कहा जा रहा था कि शूटिंग शुरू होने वाली है। अब अक्षय कुमार ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। अक्षय कुमार ने शूटिंग से जुड़ा अपडेट दिया। अक्षय कुमार वकील की ड्रेस में नजर आ रहे हैं साथ ही वीडियो के लास्ट मे बोर्ड पर लिखा है, ‘जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग शुरू’।
अक्षय कुमार ने शेयर कि पोस्ट
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ‘अब ओरिजनल कौन और डुप्लीकेट कौन, ये तो पता नहीं, लेकिन यह सच है कि ये एक मजेदार राइड होने वाली है। बता दें कि जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग जल्द ही राजस्थान में शुरू हो जाएगी। इसमें अरशद वारसी का एक महीने का शेड्यूल होगा, साथ ही शूटिंग की लोकेशन और प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है।