PBKS vs CSK: पंजाब के शेरो का मुकाबला चेन्नई के साथ होगा, किस ‘किंग्स’ की लड़ाई में प्लेऑफ के ‘ताज’ पर होगी नजर, जाने प्रिडीकशन
PBKS vs CSK: मुकाबला आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश धर्मशाला स्टेडियम में होगा।
आईपीएल2024 के 17वें सीजन का मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेंगी। यह मैच रविवार 5 मई को इस स्टेडियम में दोपहर 3 :30 बजे से शुरू होगा। पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन जबकि चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे।
दूसरी तरफ सीएसके को पांच मुकाबलों में शिकस्त देने के बाद पंजाब की टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। अपने दूसरे होम ग्राउंड पर पंजाब की टीम चाहेगी कि वह सीएसके को छठी बार शिकस्त दे। टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के साथ पंजाब को अपना सही कॉम्बिनेशन भी मिलता नजर आ रहा है। हालांकि तेज गेंदबाजी अभी उसके लिए चिंता का विषय है, जहां अर्शदीप सिंह काफी रन लुटा रहे हैं। लेकिन पंजाब के स्पिनर्स और बल्लेबाज अपना काम बखूबी कर रहे हैं। आईए जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि चेन्नई और पंजाब के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?
पिच रिपोर्ट
धर्मशाला में इस आईपीएल सीजन का पहला मुकाबला है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है। इस बार माना जा रहा है कि यहां जमकर चौके- छक्के लगेंगे। यहां PBKS vs CSK के बीच एक हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब की टीम को 14 मैचों में जीत हासिल हुई है। आज का मुकाबला भी काफी अहम माना जा रहा है।