उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

बीना टेंशन शुरू करें कोई भी बिजनेस, सरकार दे रही 10 लाख रुपए, आज ही करें आवेदन

नोएडा: सरकार की ओर से देश की गरीब जनता और सभी वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। मोदी सरकार (Modi Government) बंद हुए धंधे या कारोबार को फिर से खड़ा करने का मौका दे रही है। आइए आपको बताते हैं आप कैसे 10 लाख रुपये का फायदा ले सकते हैं…

छोटा कारोबार शुरू करने या फिर अपने पुराने काम को बढ़ाने के लिए सरकार ने 10 लाख रुपए तक के लोन की कई योजनाएं शुरू की हुई हैं। बता दें आपको ये 10 लाख रुपये लोन के रुप में मिलेंगे। सरकार की इस योजना का नाम पीएम मुद्रा लोन योजना (PMMY Scheme) है।

पीएम मुद्रा लोन योजना (PMMY Scheme)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की सुविधा दी जाती है। अगर आप बैंकों को नियमों को सही से नहीं समझ पा रहे हैं या फिर आपको अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत है तो आप मुद्रा लोन योजना का फायदा ले सकते हैं।

क्या है मुद्रा लोन पर ब्याज दरें (Mudra Loan Interest rate)?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं। बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं। आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है।

तीन चरणों में ले सकते हैं लोन का फायदा

आपको बता दें पीएम मुद्रा लोन का फायदा आपको 3 चरणों में मिल सकता है। इसमें पहला चरण शिशु लोन है। इसके अलावा दूसरा चरण किशोर लोन और तीसरा चरण तरुण लोन है।

शिशु लोन योजना- इस योजना के तहत आपको 50,000 रुपये तक का लोन मिल जाएगा।
किशोर लोन योजना- इस योजना में लोन की राशि 50,000 रुपए से 5 लाख रुपये तय की गई है।

कैसे ले सकते हैं आप ये लोन (How to apply for Mudra Loan)

– आपको ऑफिशियिल वेबसाइट ( http://www.mudra.org.in/) पर जाना है।

– यहां से आपको लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है।

– बता दें शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग है। वहीं, किशोर और तरुण के लिए एक ही फॉर्म है।

– लोन एप्लीकेशन फॉर्म में मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता आदि की जानकारी दें।

– 2 पासपोर्ट फोटो लगाएं।

– फॉर्म भरने के बाद किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाएं और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें।

– बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है। उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है।

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close