×
नोएडा

KKR vs MI : कौन से खिलाड़ी केकेआर को दिलाएगे प्लेऑफ में जगह, जाने प्रिडिकशन

KKR vs MI : आईपीएल के 17वें सीजन के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई जहां पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है तो वहीं केकेआर की कोशिश टॉप-2 में रहते हुए खत्म करने की होगी।
इस सीजन केकेआर और मुंबई के बीच ये दूसरा मैच होगा जिसमें इससे पहले वाले मुकाबले को कोलकाता ने 24 रनों से अपने नाम किया था। प्वाइंट्स टेबल में जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 11 मैचों में 8 जीत के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर चुकी है तो वहीं मुंबई इंडियंस इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम है।
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम में फैंस विकेटकीपर के रूप में फिल सॉल्ट को चुन सकते हैं। साथ ही ईशान किशन को भी रख सकते हैं। वहीं, प्रमुख बल्लेबाजों के रूप में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोहित शर्मा और वेंकटेश अय्यर को मौका दे सकते हैं।
इसके अलावा वेंकटेश अय्यर का बल्ला आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है। इस मुकाबले के लिए ड्रीम 11 टीम में कप्तान के रूप में सुनील नारायण को चुन सकते हैं, जिन्होंने अब तक इस सीजन बल्ले से जहां 461 रन बनाए हैं तो गेंद से भी 14 विकेट हासिल किए हैं।
हेड टू हेड
आईपीएल इतिहास की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 33 बार आमने सामने आई हैं। इसमें से 10 मुकाबले केकेआर ने अपने नाम किए हैं, वहीं 23 में मुंबई की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। इस बार मैच कोलकाता के घर पर है, इससे उसे कुछ फायदा हो सकता है।
मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर
तीसरे नंबर पर युवा अंगकृष रघुवंशी ने अपनी उपयोगिता साबित की है। वहीं पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या की कप्तानी में इस सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम रही। पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने वाली मुंबई अब प्रतिष्ठा के लिए खेल रही है। सूर्यकुमार यादव ने पिछले दो मैचों में 56 और नाबाद 102 रन बनाए हैं जो टी-20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है। प्रशंसकों को रोहित शर्मा और पंड्या से भी अच्छी पारियों की उम्मीद होगी। भारतीय कप्तान रोहित पिछले पांच मैचों में से चार में दोहरे अंक तक तक भी नहीं पहुंच सके।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close