×
नोएडा वेस्ट

श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी में निवासियों ने बिल्डर की मनमानी के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रदर्शन कर सुविधा देने की माँग

श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है, जिसकी मांग एवं शिकायत निवासी पिछले कई वर्ष से करते आ रहे हैं लेकिन श्री बिल्डर ने आज तक कंनस्ट्रेकशन से जुड़ा काम पूरा नहीं कराया है और ना ही इरादा नजर आ रहा है। लोगों ने शनिवार को बिल्डर के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया ।

इन समस्याओं से परेशान है सोसाइटी के लोग

निवासियो ने बताया, श्री राधा स्काई गार्डन के बेसमेंट में चारों तरफ पानी जमा हुआ है। नंगे वायर इधर-उधर गिरे पड़े हैं। यहां बड़े हादसे की हमेशा आशंका रहती है। हमने कई बार बिल्डर मेंटेनेंस को इस बारे में सूचना दी है। लेकिन वह अपनी मनमानी करते हैं। बेसमेंट में पानी जमा होने से बीमारियां होने का भी खतरा है। साथ ही टॉवर्स की नींव कमजोर हो रही है। नंगे तार इधर-उधर गिरे हैं। इस वजह से पूरी सोसाइटी में करंट फैलने और शार्ट सर्किट का डर बना रहता है। सोसाइटी की लिफ्ट लंबे वक्त से खराब चल रही है। उनका एएमसी नहीं हो पा रहा। लेकिन बिल्डर इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। निवासियों ने बताया कि सिक्योरिटी एवं हाउसकीपिंग स्टाफ भी आधा कर दिया है ।

निवासी पहुचें मेंटेनेंस ऑफिस, किया प्रदर्शन

सोसायटी के निवासी घरों की रजिस्ट्री कराने और बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर लंबे वक्त से प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है । सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ मूलभूत सुविधाओं को लेकर मोर्चा खोला । पहले निवासी बिल्डर के हाई ग्रीन्स कंपनी वाले मेंटेनेंस ऑफिस में पहुचे, जहां पर सभी जिम्मेदार अधिकारी गायब मिले और निवासियों के द्वारा मुलभूत सुविधाओं को पूरा ना करने एवं फ्लैट मालिकों को NOC मिलने के बाबजूद अवैध तरीके से लाखो रुपयों की डिमांड करके लूटने के कारण पूछे तो वो बिना पहचान के अधिकारी भी भाग खड़े हुए।
साथ ही निवासी बिल्डर के सेल्स एवं प्रोजेक्ट ऑफिस पहुचे तो वहां पर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला और जो मिले उन्हें भी निवासियों को अपने बाउंसरो की धमकाया देकर डराया गया। अपनी सुविधाओं को लेकर और सुरक्षा के लिए बिल्डर के डायरेक्टर्स से मिलने का निवेदन किया। जिसके चलते निवासियो को पुलिस बुलाने की धमकी दे कर बोला कि निवासियों के खिलाफ झूठी कंपलेन करवा कर पुलिस मे एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी।

पुलिस से की शिकायत
निवासियो ने पुलिस को बुलाकर अपनी बात रखी जिसमें पुलिस के अधिकारियों ने भी माना कि निवासी अपनी तरफ से सही बोल रहे हैं और निवासियों की मांग बिल्कुल जायज एवं सही है। लेकिन अब निवासियों को डर है कि बिल्डर अपनी ताकत का फायदा उठाते उनकी आवाज को दबा ना दे। इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में सोसायटी के पुरुष, महिला, बुजुर्ग एवं युवा भी शामिल थे ।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close