Noida: नोएडा मे बेटियों का जलवा,12वीं में एमिटी स्कूल की दो स्टूडेंट सुरभि मित्तल और अद्वितीय राजवंश ने किया टॉप
Noida: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। अब तक नोएडा के अधिकांश सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों के परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहे है। नोएडा के एमिटी स्कूल की स्टूडेंट सुरभि मित्तल ने सर्वाधिक 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जिसमें इंग्लिश में 100 तो मैथ में 98 अंक हासिल किए हैं। वही एमिटी स्कूल की एक और स्टूडेंट अद्वितीय राजवंश ने 500 में से 489 अंक हासिल किए है ।
सुरभि ह्यूम्नटीस की स्टूडेंट है । उन्होंने साइकोलॉजी, पालिटिकल साइंस, इंग्लिश, मैथ और इकोनॉमी सब्जेक्ट के साथ परीक्षा दी। वे भविष्य में इकानॉमिस्ट बनना चाहती है । इसके लिए वे विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहती हैं।
सुरभि ने बताया कि वे रोजाना करीब 8 से 9 घंटे की पढ़ाई करती है । ये स्टडी उन्होंने एग्जाम के कुछ दिन पहले की थी। उन्होंने बताया कि स्कूल में प्री बोर्ड के अलावा काफी एग्जाम होते है । इसलिए हमेशा ही इन एग्जाम की तैयारी में ही पूरा सिलेबस आराम से पढ़ लिया जाता है। सुरभि ने साइकोलॉजी में 99, पॉलिटिकल साइंस में 100, मैथ में 98, इंग्लिश में 100 और इकोनॉमी में 99 अंक हासिल किए । शुरुआत से ही इकोनॉमी में भविष्य बनाने की इच्छा थी। इसलिए सब्जेक्ट भी यही चुने।
प्रेशर न लेने की सलाह
उन्होंने बताया कि प्रेशर लेकर कभी पढ़ाई नहीं करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि साथ ही टीचरों और पैरेंट़्स का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने सेल्फ स्टडी की हालांकि कभी कोई प्रोबल्म आने पर यू-ट्यूब या अन्य प्रकार की किताबों से काफी मदद मिली।
दूसरी टॉपर ने भी इन्हें दिया सफलता का श्रेय
वही अद्वितीय राजंवश ने भी 97.8% अंक हासिल किए । इंग्लिश मे 97, इतिहास में 96, पॉलिटिकल साइंस में 98, साइकोलॉजी में 100, इकोनॉमी में 98 अंक हासिल किए। उन्होंने बताया कि वह रोजाना करीब 7 से 8 घंटे की पढ़ाई करती है। फिल्हाल अद्वितीय ने कहा कि अभी उन्होंने ऐसा कुछ सोचा नहीं है कि उन्हें क्या बनना है । वे फ्यूचर का सोचकर अपना आज खराब नहीं करना चाहती है। उन्होंने अपनी पढ़ाई का क्रेडिट अपनी बड़ी बहन और माता पिता को दिया। साथ ही ये भी बताया कि स्कूल में प्री बोर्ड के अलावा काफी एग्जाम होते है। इसलिए हमेशा ही इन एग्जाम की तैयारी में ही पूरा सिलेबस आराम से पढ़ लिया जाता है।