नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता, तीस लाख मूल्य के गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
नोएडा। थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, गोपनीय सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए अंतरराज्यीय स्तर पर गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर कासमदीन पुत्र कालू खां को छिजारसी के पास बने फुटओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। वह कंटेनर में क्रेटो के नीचे छिपाकर गांजे की 205 किग्रा की बड़ी खेप ओडिशा से गाजीपुर, दिल्ली ले जा रहा था। गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रूपये है।
कई राज्यों की पुलिस को दिया चकमा
गांजा तस्कर कासम दीन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि गांजे की यह बड़ी खेप लेकर वह ओडिशा से नोएडा पहुंचा और इस दौरान मार्ग में पड़ने वाले राज्यों की पुलिसव को चकमा देने में कामयाब रहा। गांजे की यह बड़ी खेप शक्ति सिंह (बिहार) नामक शख्स की है। जबकी गाड़ी मालिक तस्लीम है, जो ग्राम किरूरी थाना तावडू जिला नूंह मेवात हरियाणा का रहने वाला वाला है। गांजा ओडिशा से खरीदकर गाडी में लोड कराकर दिल्ली में गाजीपुर पहुंचानी थी। कामसदीन ने बताया शक्ति सिंह को यह खेप दिल्ली पहुंचानी थी। लेकिन ग्रेटर नोएडा पहुंकर रास्ता भडक गया। रास्ता पूछते हुए नोएडा छिजारसी पहुंच गया।दोनों के द्वारा मुझे वही मिलने के लिये कहा गया था। लेकिन मैं रास्ता भटकने के कारण ग्रेटर नोएडा होते हुए नोएडा के छिजारसी पहुंचा ।
दिल्ली और वेस्टर्न यूपी में खपाया जाता है गांजा
गांजा तस्कर ओडिशा से गांजा लाकर पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के कई जिलों और सीमावर्ती राज्यों में अधिक सप्लाई करते है। पुलिस तस्करी के इस नेटवर्क में शामिल शक्ति सिहं और तस्लीम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गयी है।