गाज़ियाबाद

साहस और भाईचारे की मिसाल बने मुस्लिम युवक : आत्महत्या के इरादे से नहर में कूदे युवक की जान बचाई, कर्ज में डूबा था

गाजियाबाद (फेडरल भारत न्यूज) : मसूरी थाने के अंतर्गत गंग नहर में आत्महत्या के इरादे से कूदे अमित नामक युवक की तीन मुस्लिम युवकों ने जान बचाकर आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिसाल कायम की है। ऐसे समय में जब हिंदू-मुस्लिमों के बीच के आपसी संबंधों में कड़वाहट घोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, इस तरह की इंसानियत प्रदर्शित करने वाली घटनाएं समाज के लिए नजीर बन जाती हैं।

कर्ज में डूबने से परेशान था युवक
थाना क्रासिंग रिपब्लिकन क्षेत्र का रहने वाला अमित नामक युवक काफी समय से कर्ज के बोझ में दबा हुआ था और मानसिक रूप से परेशान था। कर्ज से निकलने की कोई राह नहीं मिली तो वह आत्महत्या के इरादे से मसूरी में स्थित गंग नगर पर पहुंचा और छलांग लगा दी। इसी दौरान पास से गुजरते नाहर गांव के तीन युवकों बाबू, मोबीन और सलीम की डूबते युवक पर निगाह पड़ी। तीनों ने अपने जीवन की परवाह नहीं करते हुए युवक को बचाने के लिए तेज बहाव के बीच छलांग लगा दी और युवक को बचाकर किनारे तक ले आए। तीनों युवक गाजियाबाद में प्लंबर का काम करते हैं।

तीनों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया
नाक एवं मुंह में पानी भर जाने की वजह से अर्द्ध बहोशी की हालत में अमित को डासना स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए अमित को पुनः डासना सीएचसी अस्पताल भेजा, जहां उसकी जान बचा ली गई।

तीन युवकों की की जा रही है क्षेत्र में सराहना
बाबू, सलीम, और मोबीन की इस साहसिक और मानवीय कार्रवाई की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है। उनकी इस बहादुरी ने न सिर्फ एक व्यक्ति की जान बचाई बल्कि इंसानियत और सहयोग की भावना को भी मजबूती प्रदान की।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close