×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

टला बड़ा हादसा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी के 14th एवेन्यू में बीस मिनट से अधिक समय तक लिफ्ट में फंसे रहे स्कूली बच्चे और महिलाएं

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (फेडरल भारत न्यूज) : बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी के 14th एवेन्यू में स्कूल जा रहीं छोटी बच्ची और कुछ महिलाएं लगभग बीस से पच्चीस मिनट तक लिफ्ट में फंसी रहीं। शोर-शराब होने पर कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला जा सका। हाईराइज सोसाइटीज में मेंटीनेंस नहीं होने से लगातार लिफ्ट फेल होने की शिकायतें बढ़ रही हैं।

एम टावर के थर्ड फ्लोर पर फंस गई थी लिफ्ट
गौर सिटी के 14th एवेन्यू के M Tower में सोमवार को बच्चे और रेजीडेंट लिफ्ट से नीचे आ रहे थे। अचानक लिफ्ट बंद हो गई और लिफ्ट का अलार्म बोलने लगा। इस पर वहां मौजूद कुछ रेजीडेंट और टावर स्टाफ ने थर्ड फ्लोर पर लिफ्ट को आधे-अधूरे तरीके से खोला और सबसे पहले उसमें फंसे बच्चों का बाहर निकाला। बच्चें बुरी तरह डरे और सहमे हुए थे। इसके बाद महिलाओं और लिफ्ट में फंसे पुरूषों को भी बाहर निकाला गया।

प्रशासन व बिल्डरों की लापरवाही से बढ़ रहे हादसे
इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें एक व्यक्ति मोबाइल पर बातें करता हुआ नजर जा रहा है और बच्चों व अन्य महिलाओं को ढांढस बंधाते हुए उन्हें बाहर निकालने में मदद कर रहा है। वहां मौजूद स्टाफ को यह कहते सुना जा सकता है कि मेंटीनेंट से लिफ्ट आपरेटर को बुलाओ। हैरानी की बात है कि सुबह पीक आवर के समय जब हादसा होने की अधिक आशंका रहता है कोई आपरेटर व तकनीकी स्टाफ मौजूद नहीं रहता है। हाईराइज सोसाइटीज में लिफ्ट में लोगों के फंसे होने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके बावजूद न स्थानीय प्रशासन और ना ही बिल्डर का मेंटीनेंस स्टाफ इसको लेकर सचेत हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close