GDA बैठक में महत्वपूर्ण फैसला : अब हरनंदीपुरम के नाम से बसेगा गाजियाबाद में नया शहर
गाजियाबाद(फेडरल भारत न्यूज): गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की सोमवार को हुई 165 वीं बोर्ड बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लिए गए। जीडीए राजनगर एक्सटेंशन के समीप 541 हेक्टेयर भूमि पर हरनंदीपुरम नाम से एक नया गाजियाबाद डवलप करेगा। इसमें छोटे-बड़े आवासीय, व्यवसायिक भूखंडों की योजना लाई जाएगी।
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 165वीं बोर्ड बैठक सोमवार को मेरठ में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 24 प्रस्ताव रखे गए, जिन पर चर्चा के बाद सभी को मंजूर कर लिया गया। सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव नया गाजियाबाद का था, जिसे हरनंदीपुरम के नाम से बसाने की स्वीकृति मिल गई है।
541 हेक्टेयर भूमि पर बसेगा नया शहर
नया शहर 541 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर बसने की योजना तैयार की है। इसमें छोटे-बड़े आवासीय, व्यवसायिक भूखंडों की योजना लाई जाएगी। रोड और रैपिड रेल नेटवर्क की नजदीकी को ध्यान में रखकर इस नए शहर को बसाने की योजना का पूरा प्रस्ताव तैयार है।
वेबसिटी में घर का सपना होगा जल्द पूरा
इसके अलावा 12 साल से वेवसिटी में घर का सपना देख रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। बोर्ड ने इसके संशोधित ले-आउट प्लान को मंजूरी दे दी है। साथ ही इंदिरापुरम विस्तार योजना के तहत ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या 6, 7 व 8 की करीब तीन लाख वर्गमीटर जमीन पर एकल आवासीय योजना के तहत भूखंड नियोजित किए जाएंगे।