×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

बेखौफ अपराधी : ग्रेनो के सेक्टर पी-3 से परिवार घर में ताला लगाकर रक्षाबंधन मनाने गए, चोर तीन घरों से 40 लाख ले उड़े

ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): ग्रेटर नोएडा और नोएडा क्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सेक्टर पी-3 में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया और लगभग 40 लाख रुपये मूल्य का सामान, नकदी और आभूषण ले उड़े। पुलिस का दावा है कि वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

घरों की रेकी की आशंका
जानकारी के अनुसार सेक्टर पीथ्री में तीन परिवार को रक्षाबंधन पर्व के मनाने के लिए अपने घर गए थे। खाली मकान देखकर चोर घरों में घुसे और तीनों घरों से 40 लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी कर ले गए। सुबह वापस लौटने पर वारदात का पता लगा। आशंका है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पहले घर की रेकी की होगी, जब पता लगा होगा कि घर के सदस्य कहीं गए हैं तो उन्होंने वारदात की और माल ले गए।

पुलिस की टीम गठित
इस संबंध में वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया। मामले की छानबीन की जा रही है। गौतमबुद्ध नगर पुलिसकमिशनरेट के प्रवक्ता के अनुसार, वारदात के अनावरण के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस का दावा है कि इस वारदात का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close