×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

महिलाओं से दुष्कर्म और छेड़छाड़ का प्रयास करने वाला ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

ग्रेटर नोडा (फेडरल भारत न्यूज) :थाना फेस-2 पुलिस ने सूनसान स्थान पर ले जाकर महिला सवारी से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने वाले ऑटो चालक को मुठ़भेड़ के बाद गिरफ्तार किया। उसके पैर में गोली लगी है। ऑटो चालक पर आरोप है कि उसे महिला का ऑटो में बैठाया 

और छेड़छाड़ करने लगा, लेकिन महिला किसी तरह वहां से भाग निकली।

 

मुठभेड़ के बाद अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कटारिया ने बताया कि फेस-2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुलेसरा की आ रहे ऑटो को रुकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखकर उनसे ऑटो की स्पीड को और बढ़ा दिया। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया। वह मेनरोड से फूल मंडी सर्विस रोड की तरफ भागने लगा। इसी प्रयास में उसका ऑटो पुलिया से टकरा गया। वह उतरकर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने नाम कुलदीप उर्फ सोनू निवासी मोहल्ला कादर गडिया कन्नौज है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 9 मुकदमें दर्ज मिले हैं।

अकेली महिला से करता था ऑटो में छेड़छाड़ का प्रयास
एडीसीपी कटारिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त ऑटो जब्त किया है। आरोप ऑटो चालक अकेली महिला सवारी को शार्ट कहकर सुनसान जगह ले जाकर उनके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करता था। इससे शहर में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close