किसानों पर अभद्र टिप्पणी का मामला : भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन को लेकर की गईं अभद्र टिप्पणी और झूठे दावों विरोध में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन मंच ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर कंगना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
देशभर के किसानों में रोष
प्रदर्शन के दौरान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि कंगना रनौत द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से देशभर के किसानों में रोष है। इस तरह की टिप्पणी को किसान बर्दास्त नहीं करेंगें। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा ने ठोस कारवाई नहीं की तो देशभर में कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
कंगना को शर्म आनी चाहिए: उषा शर्मा
राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष उषा शर्मा ने कहा कि भाजपा की सांसद कंगना रनौत को शर्म आनी चाहिए। देश के अन्नदाताओं व महिलाओं को लेकर ऐसी टिप्पणी निंदनीय है। एक तरफ प्रधानमंत्री किसानों को सशक्त करने की बात करते हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी की सांसद किसानों को लेकर ऐसा बयान देती है, जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।
भारतीय किसान यूनियन मंच के नोएडा महानगर अध्यक्ष उमंग पंडित ने कहा भारत कृषि प्रधान देश है। किसानों को लेकर ऐसी सोच व ऐसा बयान बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी सांसद को सांसद से बर्खास्त कर देना चाहिए।
प्रदर्शन में ये थे शामिल
भारतीय किसान यूनियन मंच के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मास्टर मनिंदर भाटी जी अपनी कार्यकारिणी के साथ दादरी तहसील एसडीएम नेहरा को ज्ञापन सोपा । विरोध प्रदर्शन में संरक्षक सुरेन्द्र प्रधान, उषा शर्मा, गौतम लोहिया, अमित बेसोया, कपिल यादव, अंकित कुमार, सोनू नंबरदार, सचिन यादव, आदित्य शर्मा, रिंकू यादव, गजन बेसौया, आशीष चौहान, विमल त्यागी, दानिश सैफी, पाला प्रधान, ओमबीर नेताजी, बंटी लोहिया, सुरेश त्यागी, मुनेश प्रधान जी, रोहित शर्मा आदि सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।