×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

आफत बनी बारिश, घर की छत गिरने से परिवार के 7 लोग दबे, मच गया कोहराम

[नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : दिल्ली एनसीआर रीजन मेंलगातार हो रही बारिश आफत बनकर आई है। ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के छोलस गांव में जर्जर मकान की छत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए। इसमें चार बच्चे भी शामिल हैं। चीख पुकार की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग दौड़े और सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
बारिश की वजह से हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार जारचा थाना क्षेत्र के छोलस गांव में शेफाली परिवार समेत रहता है। वह मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। शनिवार तड़के बरसात के चलते शेफाली के मकान की छत गिर गई। हादसे में शेफाली के परिवार के 07 लोग मलबे में दब गए इनमें शेफाली उसकी पत्नी, बुआ और शेफाली के चार बेटे शामिल हैं।
चार लोग गंभीर रूप से घायल
चीख पुकार की आवाज सुन आस पड़ोस के लोग भी दौड़ पड़े और कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हादसे में शेफाली उसकी बुआ और बेटे शान और आलीशान गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया वही पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
ये हुए घायल
सैफू उर्फ सैफ अली पुत्र आस मोहम्मद के मकान की छत गिरने से सकीला पुत्री नूर मोहम्मद, अली खान पुत्र सैफू उम्र 2 वर्ष, सोहन पुत्र सैफू उम्र 4 वर्ष को चोट आई हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों में शाहिद पत्नी सैफू उर्फ सैफ अली,शान पुत्र सैफू व तैमूर पुत्र सैफू की स्थिति सामान्य है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close