×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा के सेक्टर 63 में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, विदेश में नौकरी के नाम पर लोगों का ठगा जाता था, छह महिला व तीन पुरुष गिरफ्तार

नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले नौ जालसाजों को गिरफ्तार करके पुलिस ने बड़ा रैकेट उजागर किया। यह लोग फर्जी कॉल सेंटर में काम करते थे और लोगों को फंसाकर उनसे धन वसूल करते थे। इनके पास से 24 लैपटाप, एपल टैब, स्वाइप मशीन, पेमेंट क्यूआर कोड, 10 एंड्रायड फोन बरामद किए हैं।
300 से अधिक लोगों को बना चुके शिकार
सेक्टर-63 थाने में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने जालसाजों के रैकेट का खुलासा किया। अब तक यह 300 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। करीब 20 दिन पहले सेक्टर-63 थाने में केरल के मूल निवासी प्रमोद राघवन ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि उनके पास अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने बताया कि उनके पास कनाडा में सुपरवाइजर का जॉब है। यदि वह इस जॉब के इच्छुक हैं तो सिक्यूरिटी के रूप में 70 हजार रुपये जमा करा दें।
ऑनलाइन कराते थे धन जमा
डीसीपी ने बताया कि उसके बाद उन्हें एक व्यक्ति का नंबर देकर ऑनलाइन रुपये भेजने के लिए कहा। प्रमोद राघवन ने संबंधित नंबर पर रुपये ट्रांसफर कर दिए। कई दिनों तक भी कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर उन्हें शक हुआ।इसके बाद ही उन्हें ठगी होने का अहसास हुआ और शिकायत दर्ज कराई।
विदेश में वर्क वीजा दिलाने का दिया जाता था भरोसा
शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज करके साइबर सेल को जांच सौंपी गई। जांच के दौरान पता चला कि सेक्टर 63 के ई ब्लाक में ब्यॉंड स्पार्क ओवरसीज नाम की कंपनी है, जिसमें काम करने वाले लोग जॉब आफर करने के लिए फोन करते थे। यह लोग वर्क वीजा दिलाने और दुबई ,सर्बिया व कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर व्यापक स्तर पर ठगी करते थे। यह इन देशों में स्टोर कीपर, स्टोर सुपरवाइजर और एडमिन में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे।
यह लोग किए गए हैं गिरफ्तार
सूचना कंफर्म होने पर पुलिस ने सेक्टर 63 की इस कंपनी पर छापा मारा और मौके से छह महिला व तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया। इनके नाम पंकज कुमार, सोनू कुमार, राहुल सरोज, मनप्रीत कौर, दिपाली, प्रशंसा कुलश्रेष्ठ, ममता यादव, तनिष्का शर्मा और महिला अग्रवाल हैं।
एक साल से चल रहा था कॉल सेंटर
सेक्टर 63 के ई ब्लाक में करीब एक साल से यह कॉल सेंटर चल रहा था। कंपनी के डायरेक्टर पंकज हैं। यह कंपनी उनकी पत्नी मनप्रीत कौर के नाम से रजिस्ट्रर्ड हैं। यह लोगों की डिटेल गूगल से सर्च करते थे। डिटेले निकालकर ग्राफिक डिजाइजनर से बदलवाकर लोगों को भेजकर ठगी का काम करते थे। यह काम काफी सुनियोजित तरीके से किया जा रहा था। शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close