थाना बीटा-2 पुलिस को बड़ी सफलता, मोबाइल स्नैचर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइकें बरामद
ग्रेटर नोएडाः थाना बीटा-2 पुलिस ने वाहन चोरी और मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी 7 मोटरसाइकिले, 12 मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
कैसे देते थे वारदातों को अंजाम
पुलिस के अनुसार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर व मोबाइल स्नैचर हैं। गिरोह का सरगना विशाल है। राहुल उर्फ पिन्टू, तरुण व मनीष गिरोह के सदस्य हैं। यह गिरोह दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रैकी करके दो पहिया वाहनों की चोरी करता है। पकड़े जाने बचने के लिए चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोबाइल स्नैचिंग करते हैं।
कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे
थाना बीटा-2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से वाहन चोरी व मोबाइल फोन चोरी/स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते विशाल पुत्र सत्यवीर राहुल उर्फ पिन्टू पुत्र हरिकेश, तरुण पुत्र क्रांतिवीर और मनीष पुत्र रामकुमार को थाना क्षेत्र के सिग्मा-1 बस स्टॉप से गिरफ्तार किया गया है। इनकरे कब्जे से चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी 7 मोटरसाइकिलें चोरी व छिनैती के 12 मोबाइल फोन व 01 अवैध तमंचा बरामद हुआ है।