×
बांदा

कोतवाल और दरोगा के बीच में चली जमकर लाठियां

एसपी पहुंचे कोतवाली आरोपी दरोगा को किया निलंबित

बांदा। नरैनी कोतवाली में शनिवार को दिलचस्प घटना घटी। यहां एक मामले में कोतवाल और दरोगा के बीच जमकर लाठियां चलीं। इस बीच घटना की जानकारी जब जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को हुई तो वे कोतवाली पहुंच गए। इस मामले में दरोगा पहली ही नजर में दोषी पाया गया। एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है।

मामले में शनिवार को एक गांव का एक व्यक्ति अपनी नाबालिक पुत्रियों के साथ छेड़छाड़ की शिकायत लेकर कोतवाली गया था। उसने शिकायती पत्र दरोगा को देकर मामले से अवगत कराया लेकिन दरोगा ने उसकी एक नहीं सुनीं। उल्टे फरियादी के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। दरोगा की इस करतूत से नरैनी कोतवाली परिसर में हंगामा खड़ा हो गया।

हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह पहुंच गए उन्होंने जब दरोगा से इस मामले में जानकारी लेनी चाही तो दरोगा कोतवाल राकेश सिंह पर ही भड़क गया और उनसे झगड़ा करने लगा। इसी बीच दरोगा ने कोतवाल पर लाठियों से हमला कर दिया। फिर क्या था कोतवाल ने भी लाठियों से दरोगा को जवाब देने लगा। इस तरह दोनों के बीच जमकर लाठियां चलीं।

एसपी के निर्देश पर पीड़ित पक्ष की तत्काल एफआईआर प्राथमिकी दर्ज की गई। एसपी ने पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि वे जनता का सम्मान करें और उनकी शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।
Back to top button
Close