×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

सीएम योगी के विरोध का था प्लान : पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता को किया ‘हाउस अरेस्ट’

नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : किसानों और जिले की अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की इजाजत मांगने वाले समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी को पुलिस ने बुधवार को हाउस अरेस्ट कर लिया। आरोप है कि दोनों नेताओं के आवासों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। सपा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करके ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध करने का ऐलान किया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में शुरू हो रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। ट्रेड फेयर का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। सपा के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करके कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार नोएडा का दौरा कर चुके हैं, परंतु उन्होंने जिले की समस्याओं के समाधान में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जबकि किसान अपने अधिकारों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने प्रशासन, दोनों प्राधिकरणों नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों और भाजपा नेताओं पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने भी आरोप लगाया कि जिले में भाजपा के शासन में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सपा समस्याओं को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाएगा। साथ ही कहा था कि यदि सपा को मुलाकात का मौका नहीं मिलता है तो मुख्यमंत्री के दौरे का जमकर विरोध किया जाएगा।
इस घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। मंगलवार की रात में ही अधिकारी दल-बल के साथ सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी के आवास पर पहुंचे और दोनों नेताओं को कथित तौर पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया। पार्टी के कई अन्य नेताओं को भी हाउस अरेस्ट करने की सूचना है। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें घर से निकलने नहीं दे रही है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close