ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी का ‘मुहूर्त शॉट’ अक्टूबर में संभव, नवरात्र में हो सकता है भूमि पूजन
ग्रेटर नोएडा(BIG NEWS) : नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण(यीडा) के सेक्टर-21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए भूमि पूजन का काम अक्टूबर में हो सकता है। प्राधिकरण ने इसके लिए फिल्मसिटी की डेवलपर कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स से संपर्क साधा गया है। इसके लिए कंपनी को यमुना विकास प्राधिकरण में 80 करोड़ रुपये की राशि जमा करानी है।
आय का 18 प्रतिशत यीडा के खाते में जाएगा
फिल्म सिटी से होने वाली आय का 18 फीसदी भी यीडा को मिलेगा। फिल्म सिटी में सड़क सहित अन्य ढांचागत सुविधाएं यीडा तैयार करेके देगा। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यूपी कैबिनेट से भी कंपनी को आवंटन पत्र जारी किया जा चुका है। फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर प्रक्रिया चल रही है।
तीन साल में तैयार होगी फिल्म सिटी
यीडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास नवरात्र में होने की संभावना है। यदि सब कुछ समयबद्ध ढंग से चला तो तीन साल में फिल्म सिटी बनकर तैयार हो जाएगी। फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी समूह की संयुक्त कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड ने फिल्म सिटी की निविदा हासिल की थी। फिल्म सिटी का निर्माण तीन चरणों में होगा।
संचालन के लिए 90 साल का लाइसेंस
डेवलपर कंपनी को फिल्म सिटी के विकास, संचालन के लिए 90 साल का लाइसेंस दिया गया है। कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म सिटी यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित करने का भरोसा दिया है। इसे अलग-अलग जोन में विकसित किया जाएगा। इसमें फिल्म निर्माण के लिए प्री से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक सभी सुविधाएं फिल्म निर्माता को एक ही जगह पर मिल जाएंगी।