नोएडा सीईओ की जीरो टालरेंस नीति: एमएमआर शाह को प्लाट आवंटन में गड़बड़ी पर प्राधिकरण का अफसर निलंबित
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : सेक्टर 52 में MMR शाहा को प्लाट आंवटन में गड़बड़ी करनेके मामले में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने सख्त कदम उठाते हुए एक अफसर को निलंबित करने का आदेश दिया है। इससे प्राधिकरण में हड़कंप मच गया।
क्या है मामला
यह कार्रवाई वाणिज्यिक विभाग में हुई एक गड़बड़ी के कारण की गई है। इस मामले की जांच की जा रही है। मामला सेक्टर 52 में एक प्लॉट है, जिसका नंबर E-01 है। इस प्लॉट को एक कंपनी MMR Saha को आवंटित किया गया था। इस मामले में कुछ गड़बड़ियां पाई गईं। प्राधिकरण का एक अधिकारी, जो पटल सहायक के पद पर काम कर रहा था, उनसे इस मामले में लापरवाही बरती। इस लापरवाही की वजह से नोएडा प्राधिकरण को आर्थिक नुकसान हुआ। मामला संज्ञान में आने के बाद सीईओ ने इस अधिकारी को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया। निलंबन का मतलब है कि वह कर्मचारी अब अपने काम पर नहीं आ सकेगा और उसकी जांच की जाएगी।
बोले सीईओ, मामले की जांच
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ.लोकेश एम ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।