×
crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

भाभी से अवैध संबंधों को लेकर नाबालिग चचेरे भाई ने ही अपने भाई को उतारा था मौत के घाट

नोएडा (Federal bharat news) :  नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के दोस्तपुर मंगरौली में युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। उसकी हत्या चचेरे नाबालिग भाई ने ही चाकुओं से गोदकर की थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हो सका। पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार करके ज्वेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश किया।
घर से 100 मीटर दूर मिला था युवक का शव
ज्ञातव्य है कि नोएडा के सेक्टर 168 में दोस्तपुर मंगरौली में रविवार की सुबह 28 वर्षीय युवक अजीत सिंह उर्फ जीतू की हत्या कर दी गई थी। गांव में अजीत सिंह उर्फ जीतू परिवार के साथ रहता था। शुक्रवार सुबह उनका शव घर के पास एक घर में मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन शुरू कर दी। नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई। इस संबंध में पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की।
चचेरे भाई ने ही भाभी से प्रेम संबंध में की थी हत्या
नोएडा के एक्सप्रेसवे थाने ने मंगलवार को नोएडा जोन के डीसीपी रामबदन सिंह ने हत्या की इस सनसनीखेज घटना को खुलासा करते हुए बताया कि अजीत उर्फ जीतू की हत्या उसकी चचेरे भाई ने ही की थी, जो नाबालिग है। नाबालिग के जीतू की पत्नी से अवैध संबंध थे। हत्या से पहले दोनों के बीच काफी हाथापाई हुई। चचेरे भाई से शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण उसने अजीत को गिरा दिया, जिससे उसका सिर पत्थर से टकराया, उसके बाद चाकुओं से गोद डाला। अजीत शराब भी पीता था और घटना के वक्त भी नशे में ही था।
मृतक की पत्नी से थे अवैध संबंध
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब घर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरा माजरा पता चला। दरअसल, हत्यारोपी नाबालिग के अजीत सिंह की पत्नी से पिछले करीब डेढ़ वर्ष से अवैध संबंध थे। दोनों के बीच मोबाइल पर रोजाना चैट होती थी। घटना वाले दिन भी अजीत का इसी बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हो रहा था। इसी दौरान उसके चचेरे भाई का उसकी पत्नी के पास वीडियो काल आया। इस पर अजीत का शक यकीन में बदल गया। उसने अपने चचेरे भाई को बुलाया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें अजीत की मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी और अजीत की पत्नी के बीच हुई लंबी मोबाइल चैट को भी मीडिया के सामने प्रस्तुत किया।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close