ग्रैप -4 का असर : लेट होंगी सभी परियोजनाएं,नोएडा अथॉरिटी के नये दफ्तर का काम भी रुका
Noida News : दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हो रही हवा को स्वच्छ बनाने के लिए प्राधिकरण, सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सभी प्रयास किए जा रहे हैं। दिल्ली- एनसीआर के क्षेत्रों में ग्रैप-4 लागू कर दिया है, जिसके तहत कई पाबंदियां लगाई गई है। ग्रैप -4 लागू होने के कारण इलाकों में निर्माण कार्य रोक दिए गए है। प्रतिबंध में निर्माण परियोजनाएं, राजमार्ग, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, बिजली पारेषण लाइन और पाइपलाइन शामिल हैं। संभवत अगले वर्ष तक यह काम जारी रहेंगी। इन्हीं रुके निर्माण कार्यो में नोएडा अथॉरिटी की सेक्टर 96 में बन रही नई बिल्डिंग भी शामिल है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है, कि नोएडा में जारी निर्माण कार्य समय पर पूरे नहीं हो पाएंगे।
अथॉरिटी का रुका काम
ग्रैप-4 लागू होने के कारण सेक्टर – 96 में बन रहे नोएडा अथॉरिटी के नए बिल्डिंग का काम भी थम गया है। बता दें यह नया कार्यालय सेक्टर-96 में 6 एकड़ जमीन पर बन रहा है। इसके निर्माण पर 304 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले इस काम को पूरा करने की संभावित महीना जनवरी 2025 था, लेकिन अब जिस तरह से काम रूका हुआ है, हो सकता है कि इसको पूरा करने में मार्च 2025 तक का समय लग जाए।
पहले भी रोका जा चुका है काम
जाहिर है कि नोएडा अथॉरिटी के नए कार्यालय काम समय पर पूरा नहीं हो सकता, ऐसा हम इसलिए कह रहे है, क्योंकि इसके पहले भी यह काम रोका जा चुका है। जुलाई 2024 में बिल्डिंग की डिजाइन व गुणवत्ता के साथ मजबूती पर सवाल खड़े हो गए , इसके बाद सीईओ ने निरीक्षण किया और काम रुकवा दिया। 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत की बन रही दफ्तर बिल्डिंग में सिविल का काम पूरा होने को है, लेकिन समय -समय आ रही रुकावटों के कारण इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा रहा है।