गोमांस की तस्करी का मामला : लोनी के भाजपा विधायक का लखनऊ के दो अफसरों पर संलिप्तता का गंभीर आरोप
ग्रेटर नोएडा (federal Bharat news) : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी कोतवाली क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज से भारी मात्रा में गोमांस की बरामदगी मामले के सिलसिले में भाजपा के फायरब्रांड नेता और लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर गुरुवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे और ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खां से मुलाकात की। नंद किशोर ने आरोप लगाया कि गोमांस का कारोबार लखनऊ में बैठे दो बड़े अफसरों के इशारे पर संचालित किया जा रहा था। उन्होंने स्थानीय अफसरों के साथ उन दोनों अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कारवाई की मांग की।
अफसरों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
कोल्ड स्टोरेज में गोमांस मिलने के मामले में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पूरे लाव-लश्कर के साथ ग्रेटर नोएडा पहुंचे। उन्होंने इस मामले को लेकर पहले डीसीपी से भेंट की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए लखनऊ में तैनात दो बड़े अफसरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कारवाई की मांग की। नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि वह इस मामले को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और इस मामले की सीबीआइ से जांच की मांग करेंगे। उन्होंने दोनों अफसरों को जेल भेजे जाने की मांग की। स्थानीय अफसरों पर भी अवैध वसूली में लिप्त होने का आरोप लगाया।
कोल्ड स्टोरेज से मिला था 185 टन गोमांस
उल्लेखनीय है कि हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद पुलिस ने कासना क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज को सील कर कंटेनर से 185 टन गोमांस बरामद किया था। जिसकी कीमत 30 से 40 करोड़ रुपये बताई गई है। गोमांस तस्करी के मामले में पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें कोल्ड स्टोरेज के मालिक पूरन जोशी, मीट निर्यात निदेशक खुर्शिदुन नबी, प्रबंधक अक्षय सक्सेना, ट्रक चालक शिवशंकर व परिचालक सचिन शामिल थे। आरोप है कि पश्चिम बंगाल से गायों को लाकर काटा जाता था, काटकर गोमांस की पैकिंग कर विदेश में भेजा जाता था। लगभग 15 हजार से ज्यादा गायों को काटा गया। गोमांस की तस्करी के खुलासे का सारा श्रेय हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदनागर को जाता था।